नए साल की शुरुआत के साथ ही महीनों से रुके प्रोजेक्ट्स रिलीज होने शुरू हो गए हैं। इसमें OTT प्लेटफॉर्म पर सैफ अली खान के प्रोजेक्ट तांडव और काजोल के प्रोजेक्ट त्रिभंगा का ट्रेलर रिलीज हुआ। दोनों की कहानियां एकदम अलग हैं। तांडव सत्ता और राजनीति के बंद-अस्तव्यस्त गलियारों के पीछे ले जाता है। जबकि त्रिभंगा में तीन अलग पीढ़ियों की औलाद और परिजनों के टकराव को दिखाया गया है।
तांडव पॉलिटिक्स का पावर गेम
यह सीरीज दर्शाती है कि लोग पावर की तलाश में किस हद तक जा सकते हैं। इसमें सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आय्यूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य कई अन्य कलाकारों की टोली नजर आएगी। तांडव 15 जनवरी को रिलीज हो रही है।
रेणुका शहाणे का डिजीटल डेब्यू
त्रिभंगा को रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया है। इसके जरिए उन्होंने तीन अलग दौर से ताल्लुक रखने वाली मां-बेटियों की कहानी बयां की है। उनके आपसी टकराव को भी जाहिर किया है। काजोल के अलावा इसमें तन्वी आजमी और मिथिला पाल्कर भी हैं। यह उन तीनों के किरदारों के जीवन जीने के अलग अलग तरीकों की कहानी है। यह पेचीदा फैमिली ड्रामा है।
यूजर्स ने की काजोल की तारीफ
ओडिसी डांस ड्रेस में देखकर यूजर काजोल के लुक की तारीफ कर रहे हैं। वहीं तांडव का ट्रेलर भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- ऐसे कौन तांडव मचाता है भाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
Post a Comment
Post a Comment