बनिता संधू ने संक्रमित होने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती होने से किया इनकार, एंबुलेंस से भागने की भी की कोशिश

वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' की एक्ट्रेस बनिता संधू कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, पहले ब्रिटिश एक्ट्रेस बनिता संधू को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने भर्ती होने से साफ इनकार कर दिया था और एंबुलेंस से भी नहीं उतर रहीं थीं।

इस दौरान उन्होंने एंबुलेंस से भागने की कोशिश भी की थी। उनकी यह नौटंकी करीब 4 घंटे तक चली थी। इसके बाद ब्रिटिश उच्चायोग के हस्तक्षेप और पुलिस की मदद से बनिता को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शूटिंग के लिए UK से आईं थीं कोलकाता
बनिता 20 दिसंबर 2020 को UK से कोलकाता फिल्म 'कविता एंड टेरेसा' की शूटिंग के लिए आईं थीं। फ्लाइट में उनके को-पैसेंजर को कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उनका भी टेस्ट हुआ था, जिसकी सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि वे कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित हैं या नहीं।

'अक्टूबर' से बॉलीवुड में किया था डेब्यू
फिल्म 'कविता एंड टेरेसा' स्विस-इंडियन फिल्म मेकर कमल मुसले के निर्देशन में बन रही है। यह फिल्म मदर टेरेसा के जीवन से इंसपायर्ड है। इसके अलावा बनिता शूजित सिरकार की अपकमिंग फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं। बता दें कि, बनीता ने फिल्म 'अक्टूबर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Banita Sandhu tests COVID-19 positive, refuses treatment from Kolkata govt hospital


from Dainik Bhaskar

Post a Comment